- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बनाई है। इन दिनों ये अभिनेत्री अपनी फिल्मों से अधिक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज हम बताने जा रहे हैं कि ये अभिनेत्री कितना महंगा पानी पीती है। जिसके बारे में जानकर एक बार तो आप चौंक ही जाएंगे।
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को कुछ दिनों पहले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके हाथ में एक वाटर बोतल दिखाई दी थी। खबरों के अनुसार, इस दौरान बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के पास जो वाटर बोतल थी उसमें प्रीमियम अल्कलाइन वाटर था।
बाजार में इस पानी के बोतल की कीमत लगभग तीन से चार रुपए प्रति लीटर है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी यही पानी पीते हैं। बताया जाता है कि यह पानी रोग प्रतिरोधिक क्षमता बढ़ाने के साथ ही व्यक्ति को फिट रहने में सहायता करता है।