Breakfast : जानिए कैसे बनाये सुबह का टेस्टी और क्रिसपी नास्ता

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Jun 2022 02:19:52 PM
Breakfast  : Know How To Make Tasty And Crispy Breakfast In The Morning

हम सभी को सुबह के लिए कुछ अच्छा और टेस्टी चाहिए होता है और हमने अपने नास्ते में अप्पे बहुत बार खाए है पर क्या आपने कभी ब्रेड के अप्पे खाए है क्या अगर नहीं तो आज हम आपके लिए ले कर आए है ब्रेड के क्रिस्पी और टेस्टी अप्पे 
आइए बनाते है टेस्टी अप्पे 
 

सामग्री 

  • आधा स्पून हल्दी
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 कटे हुए प्याज
  • 1 कटा हुआ टमाटर
  • आधी चम्मच लाल मिर्च
  • जरूरत अनुसार तेल
  • 8 ब्रेड
  • 2 उबले हुए आलू
  • 1 इंच पिसा हुआ अदरक
  • 6 हरी मिर्ची 
  • 150 ग्राम कटा हुआ पनीर

    बनाने की विधि   
  1.  आलुओं को उबालकर एक बाउल में मैश कर लें। 
  2. अब ब्रेड को किनारों से अलग कर ले और बीच का हिस्सा एक प्लेट में निकाल लें
  3. मैश हुआ आलू में सारे मसाले डाल कर अच्छे से मिला ले। 
  4. हाथ में ब्रेड रखें और मसाले को उसमे भर ले और पानी की मदद से गोल -गोल अप्पे बना ले। 
  5. पैन को गैस पर चड़ा से और धीमी आंच पर तेल गरम करे। 
  6. तेल के गरम होने के बाद बने हुए अप्पे को तेल में डाल दे और गोल्डन होने तक फ्राई करे। 
  7. आप के अप्पे तैयार इस को आप सॉस या हरी चटनी के साथ सर्वर करे। 


 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.