Facebook Tips: इस प्रोसेस से आप कर सकते हैं लास्ट एक्टिविटी को हाइड 

Hanuman | Friday, 29 Nov 2024 05:05:20 PM
Facebook Tips: With this process you can hide the last activity

इंटरनेट डेस्क। आज के समय दुनिया में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा फेसबुक का उपयोग किया जाता है। लोग इस पर अपनी पोस्ट शेयर करते रहते हैं। बहुत से लोग सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटीज दूसरों को शो करना पसंद करते हैं, लेकिन कुछ को ऐसा पसंद नहीं होता है। अगर आप फेसबुक पर अपनी लास्ट एक्टिविटी को हाइड करना चाहते हैं तो हम आपको एक आसान प्रोसेस बताने जा रहे हैं। ये आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।  

ये है प्रोसेस:
-इसके लिए आप पहले अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन करें। 
-अब इसमें बाएं तरफ अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा। 
- अब सेटिंग्स एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक आप कर दें। 
-आपको सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी में जाना होगा। 
-यहां पर आपको योर एक्टिविटी का ऑप्शन दिखाई देगा। 
-अब आप इस पर क्लिक कर अपनी लास्ट एक्टिविटी को पब्लिक से चेंज करके फे्रंड्स या ओनली मी या फिर किसी अन्य ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। 

PC: blog.magicline
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.