- SHARE
-
शादी फंक्शन में सब लड़कियां अपनी ड्रेस से लेकर मेकअप तक को परफेक्ट रखती हैं। अपनी ड्रेस के अनुसार लड़किया जूलरी केरी करती है इसी के साथ दुल्हन अपने आउटफिट के अनुसार ट्रेडिशनल पर्स ट्राई करती हैं ।आज हम आपके लिए लेकर आए हैं डिजाइनर पर्स।

पोटली पर्स को आप लहंगे और साड़ी पर ट्राई कर सकती हैं।

सिल्वर एम्ब्रॉयडर्ड क्लच पर्स को आप किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका लुक रॉयल लगेगा।

वेलवेट पर्स को आप स्टाइलिश आउटफिट पर ट्राई कर सकती है।