Hair Care Tips: कढ़ी पत्ते और नारियल तेल का मिश्रण होता है बालों के लिए उपयोगी, मिलते हैं ये फायदे

Hanuman | Wednesday, 02 Jul 2025 02:21:45 PM
Hair Care Tips: Mixture of curry leaves and coconut oil is useful for hair, you get these benefits

इंटरनेट डेस्क। कढ़ी पत्ते और नारियल तेल सेहत के लिए कई प्रकार से लाभकारी होते हैं। आपको जानकारी हैरानी होगी की ये दोनों ही चीजें बालों से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों को दूर करने में भी उपयोगी है। आप कढ़ी पत्ते और नारियल तेल को मिक्स करके घर पर ही एक हेयर ऑयल बना सकते हैं, ये हेयर ऑयल बालों को मजबूत, घना और लंबा बनाने में उपयोगी है।  

आज हम आपको इसका उपयोग करने से मिले वाले फायदों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसमें मौजूद प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स हेयर फॉलिकल्स को मजबूत करने में उपयोगी है। इसकी एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज स्कैल्प की खुजली और रूसी को कम करने में सहायक है। इसके उपयोग से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाता है। इससे नए बाल उगाने में मदद मिलती है।

वहीं कढ़ी पत्ते में मौजूद विटामिन-बी बालों को सफेद होने से बचाते में उपयेागी है। आपको आज ही ये घरेलू उपाय अपना लेना चाहिए। ये आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा।  

PC: skinkraft, hairmdindia, innersensebeauty

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From jagran



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.