Hair Tips : लीची हेयरमास्क का बालों पर करे इस्तेमाल, होंगे ये फायदे

Samachar Jagat | Wednesday, 22 Jun 2022 01:45:07 PM
Hair Tips : Use litchi hairmask on hair, these benefits will be used

लीची सेहत के लिए तो फायदेमंद होता हैं पर ये आपके बालो के लिए भी कई फायदेमंद हैं।आज हम आपको बताएगे चिली आपके बालों को कैसे पोषण देती है और उन्हें सिल्की और शाइनी बनाती है? तो आइए जानते हैं कि लीची का इस्तेमाल कैसे करना है। 

कैसे बनाएं हेयरमास्क 


लीची का हेयरमास्क  बनाने के लिए आप 10-15 लीची ले और उनमे से बीज निकल कर उसका ज्यूस निकाल कर उसमे  2 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करे और अपने बालों में लगाए।  1 घंटे बाद बाल धोले। 

बालों को मिलेंगे पोषक तत्व 


लीची में कई विटामिन होते हैं जो आपके बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। इनसे आपके बालों को मजबूती और शाइन मिलेगी। 

निकलेंगी बालों की गंदगी 


इसके इस्तेमाल से आपके बालों की गंदगी साफ होगी और आपके बालों में चमक आएगी।  

बालों की बढ़ेगी लंबाई 
ये बालों के विकास को बढ़ावा देती है। जिससे आपके बाल जल्दी लम्बे होते हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.