- SHARE
-
शादी में कई फंक्शन होते हैं जिसमें लड़कियां खुद को परफेक्ट दिखाना चाहती हैं। वे मेकअप से लेकर आउटफिट को बेस्ट रखती हैं। लेकिन अपनी हेयर स्टाइल को लेकर परेशान होती हैं की उनको कौनसे आउटफिट पर कौनसा हेयर स्टाइल बनाना हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बेस्ट हेयर स्टाइल जिसे आप किसी भी फंक्शन में शामिल कर सकती हैं।
आप अपने बालों को खुला रखना पसंद करती है तो आप बालों को कर्ल करवाके उन्हें स्टाइलिश पिन से सजाए। ये हेयर स्टाइल को आप सब आउटफिट पर ट्राई कर सकती हैं।
शादी में आप लहंगा पहन रही है तो आप स्लीक बन बनवा सकती हैं।इस बन को आप गजरे से सजाए।
आप अपने बालो को सिंपल रखना पसंद करती हैं तो आप शिल्पा शेट्टी के तरह अपने बाल रख सकती हैं। इसमें आप सुन्दर लगेगी।
आप अपने लुक को ट्रेडिशनल रखना पसंद करती है तो आप सोनम कपूर के तरह डिजाइन वाली चोटी बना के उसे फूलों की लड़ी से सजाए।