Health Tips: इस कारण आती है आपके भी मुंह से बदबू, करेंगे ये उपाय तो मिलेगा लाभ

Samachar Jagat | Monday, 20 Mar 2023 02:11:39 PM
Health Tips: This is the reason why your mouth also smells, if you do this remedy, you will get benefit

इंटरनेट डेस्क। आप कितने भी खूबसूरत हो और आप कितने भी अच्छे दिख रहे हो लेकिन आपके मुंह से बदबू आती है तो आपके पास कोई खड़ा होना भी पसंद नहीं करेगा। ऐसे में कई बार ये छोटी परेशानी आपके लिए बड़ा कारण बन सकती है। मुंह से सांस लेने में बदबू आना ओरली हेल्थ बीमार होने के लक्षण हो सकते है। तो जानते है इसके कारण।

शराब, स्मोकिंग 

आपकों शराब पीने और स्मोकिंग करने की आदत है तो आपके मुंह से बदबू आएगी ही। शराब की महक बेहद दूर से आ जाती है। ऐसे ही स्मोकिंग की भी बदबू भी दूर से आती है। अगर आप इन चीजों का इस्तेमाल लगातार करते है तो इसके परिणाम बुरे होते है। इससे मुंह की बदबू तो आएगी ही साथ ही और बीमारिया भी होगी।

मुंह का सूखना
इसके अलावा आपके मुंह में लार बनती है। लार मुंह के बैक्टीरिया को साफ करने में मदद करता है। लेकिन जिन लोगों के मुंह में लार नहीं बनती है और वो पानी नहीं पीते है तो उनके मुंह से बदबू आने लगती है। ऐसे में आपकों डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.