- SHARE
-
सवाल 1: राजस्थान का ताजमहल किसे बोला जाता है?
जवाब: जसवंत थडा (जोधपुर )
सवाल 2: राजस्थान में मुस्लिम दुर्ग निर्माण पद्धति से बना एकमात्र किला कौनसा है?
जवाब: मेग्जिन का किला
सवाल 3: राजस्थान के किस राजा ने चित्तौड़ में विजयस्थम्भ बनवाया था?
जवाब: महाराणा खुम्भा ने
सवाल 4: राजस्थान के सिवाना दुर्ग को अलाउदीन खिलजी ने क्या नाम दिया था?
जवाब: खेराबाद
सवाल 5: राजस्थान के किस किले को जमीन का जेवर कहा जाता है?
जवाब: बीकानेर के किले को