- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगर इन गर्मियों में चार धाम की यात्रा करने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्सम कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) चारधाम यात्रा के भ्रमण के लिए एक विशेष पैकेज लेकर आया हैं।
आईआरसीटीसी ने इस विशेष पैकेज का नाम ‘हिमालयन चार धाम यात्रा-2021’ रखा है। इसके तहत आप अपने सपनों को पूरा करते हुए केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर सकते हैं।
खबरों के अनुसार, आईआरसीटीसी का पैकेज 11 रात और 12 दिन का रहेगा। इसके तहत प्रति व्यक्ति किराया 43850 रुपए रहेगा। अगर कोई व्यक्ति इनमें से केवल दो धाम की यात्रा करना चाहता है तो उसे 37800 रुपए किराया देना होगा। हरिद्वार से किराया चार धाम यात्रा के लिए किराया 40100 रुपए होगा।
आईआरसीटीसी की इस पैकेज के तहत आप को थ्री स्टार होटल में रूकने की सुविधा दी जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक ग्रुप में केवल 20 यात्रियों को ही इस धाम यात्रा पर ले जाया जाएगा। इस पैकेज की अधिक जानकारी आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।