Kitchin Tips : जानिए ऐसे तरीके जिनसे आप अपना किचिन का काम कर सकती है आसान

Samachar Jagat | Friday, 10 Jun 2022 04:27:43 PM
Kitchen Tips: Know ways in which you can make your kitchen work easy

क्या आपको अपने किचिन में काम करने में काफी देर लगती है और आप इसको कम करना चाहती है।  हम आपके लिए ले कर आए है कुछ किचिन टिप्स जो आप के किचिन के काम को और ज्यादा आसान कर देगा।  

कांच के जार में रखें मसाला 
पिसे हुए मसालों को कांच के जार में भरकर रखने से उनमें सीलन नहीं आएगी और ये लंबे समय तक फ्रेश रहेंगे। 

भिंडी में नहीं बनेगी लेस  
भिंडी बनाते समय आप की भिंडी में  लेस  बनती है जिससे आप परेशान है तो अपने भिंडी में थोड़ा सा नींबू का रस मिला दें।  इससे भिंडी में लेस  नहीं बनेगी। 

नींबू का निकलेगा ज्यादा रस 
नींबू को काटकर 30 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखें और फिर इसका रस निकालें। इससे नीबू का सारा रास निकल जायगा। 

चावलों में नहीं लगेगा कीड़ा 
कई बार हमारे चावलों में कीड़े लग जाते है।  ऐसे में स्टोर करते वक्त इसमें 10-12 लौंग डालकर रख दें।  इससे आपके चावल में कभी कीड़े नहीं लगेंगे।    



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.