Laxminarayan Nritya Ashram : 'कथक वर्षा’ कार्यक्रम का आयोजन

Samachar Jagat | Monday, 09 May 2022 01:29:20 PM
Laxminarayan Nritya Ashram : Organized 'Kathak Varsha' program

जयपुर, समाचार जगत न्यूज। लक्ष्मीनारायण नृत्याश्रम की ओर से जवाहर कला केंद्र (रंगायन) में 'कथक वर्षा’ कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें 70-80 बाल कलाकारों व वरिष्ठ कलाकारों द्बारा कथक प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. एस.एस. अग्रवाल (चेयरमैन राजस्थान अस्पताल) एवं वरिष्ठ कथक गुरु डॉ. ज्योति भारती गोस्वामी ने दीप प्रज्ज्वलन कर की।

कार्यक्रम में ग़णेशवंदना, शुद्ध कथक, नृत्य-ताल धमाट, चौताल, तीनताल, अष्टमंगल, शिव-स्तुति, कृष्ण वंदना, शास्त्रीय गायन आदि प्रस्तुतियां दी गई।

संस्था के संरक्षक पं. गिरधारी महाराज ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में आदित्य राठौड़ (तबला), अमीरुद्दीन (सारंगी), पं. रमेश मेवाल (गायन) ने प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का निर्देशन नृत्य गुरु नमिता जैन व वंदना राठौड़ ने किया।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.