- SHARE
-
अपने किचन को एक सुन्दर लुक देने के लिए हम आए दिन नए नए सेटअप करते है ऐसे में आपके के लिए लेके आए कम बजट वाले प्लांट जिससे किचन को नया लुक दे सकते है।
आप अपने किचन की विंडो पर एक छोटा सा प्लांट लगा सकते है।
अपने किचन में एक जगह हैंगिग प्लांट लगा सकते है जिससे आपका किचन और भी सुन्दर देखेगा।
अपने किचन को गर्मियों के दिनों में ठंडा रखने के लिए आर्टिफिशियल ग्रास उपयोग कर सकते है।