इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अब बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के तहत रेलवे ने 30 जून तक बुक किए गए सभी टिकट कैंसिल कर दिए हैं। इसका मतलब ये है कि आगामी 30 जून तक देश में नियमित ट्रेनें नहीं चलेंगी।

पीएम की आर्थिक पैकेज की घोषणा करने के बाद इतने कम हो गए सोने-चांदी के दाम, खरीदने का है अच्छा मौका
हालांकि इस दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और स्पेशल ट्रेनों का संचालन होता रहेगा। खबरों के अनुसार भारतीय रेलवे ने कहा है कि जिन यात्रियों के टिकट कैंसिल किए गए हैं उन्हें आईआरसीटीसी की ओर से जल्द ही रिफंड प्राप्त हो सकेगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देश में लम्बे समय से नियमित ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा है।
इस प्रकार घर पर ही बना सकते हैं स्वादिष्ट गुलाब जामुन

22 मार्च से पहले भी लाखों यात्रियों ने ऑनलाइन और काउंटर के माध्मय से टिकट बुक करवाए थे। अचानक ही कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन का ऐलान होने के कारण इन लोगों का पैसा अटक गया। इसके बाद भी लोगों ने 14 अप्रैल तक रिजर्वेशन करवाया था। अब रेलवे की ओर से इन सभी टिकटों को कैंसिल कर पैसा रिफंड किया जाएगा।