Railway Recruitment: वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 5066 पदों पर निकली भर्ती, इस योग्यता वाले करें आवेदन

Samachar Jagat | Thursday, 26 Sep 2024 04:15:59 PM
Railway Recruitment: Recruitment for 5066 apprenticeship posts in Western Railway, apply with this qualification

pc: jagran

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकाली है। जानकारी के लिए बता दें किआवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू हो गई है। जो भी अभ्यर्थी 10वीं पास है और इसी के साथ आईटीआई उत्तीर्ण हैं वे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट  rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

कौन कर सकता है आवेदन

अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। इसी के साथ उन्हें संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी उत्तीर्ण किया हो।

उम्र सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को  छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें की आयु की गणना 22 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। 

Western Railway Apprentice 2024 ऑनलाइन फॉर्म लिंक

कैसे करने आवेदन 

सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पहले क्लिक हियर टू रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और यहाँ पर मांगी गई डिटेल भर दें। 
इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करें। 
 अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म का प्रिंटआउट लेना ना भूलें। 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। एससी, एसटी, पीएच एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.