Recipe : जानिए कैसे बनाए 5 मिनिट में टेस्टी लीची चिली लेमनेड

Samachar Jagat | Thursday, 30 Jun 2022 05:01:01 PM
Recipe: Know How to Make Tasty Lychee Chili Lemonade in 5 Minutes

इस मौसम  में हम लीची को खाना बहुत पसंद करते है और इस समय हमको  कुछ अच्छा और टेस्टी पीने का मन होता है।  तो हम आपके लिए ले कर आए है टेस्टी और बहुत जल्दी बनने वाला लीची चिली लेमनेड। 
आइए जानते है कैसे बनाए लीची चिली लेमनेड

सामग्री 

  • 12 लीची, छिले और बीज वाले
  • 2 नींबू का रस
  • 2-3 टेबल स्पून चीनी
  • 1/2 टी स्पून नमकठंडा पानी / सोडा
  • 8-10 बर्फ के टुकड़ेगार्निश करने के लिए:
  • 2 नींबू के टुकड़े
  • 2 पुदीने की टहनी
  • ताजी हरी मिर्च साबुत (आधा, बीज रहित)

बनाने की वि​धि
1.सभी सामग्री को मिक्सी  में डालकर थोड़ी देर तक चलाए और पेस्ट बना ले । 
2.दो लीची को काट ले और दो गिलास में डाल लें। 
3.बर्फ के टुकड़े डालें और बनाया हुआ  लीची ड्रिंक  को दोनो  गिलासो  में डालें। 
4.आधी हरी मिर्च, नींबू के टुकड़े और पुदीने से गार्निश करें।  
5.ठंडा-ठंडा सर्व करें। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.