Recipe Tips: गुजराती खांडवी खाएंगे तो नहीं भूलेंगे स्वाद, बहुत आसान है बनाना

Samachar Jagat | Saturday, 28 Jan 2023 01:03:39 PM
Recipe Tips: If you eat Gujarati Khandvi, you will not forget the taste, it is very easy to make

इंटरनेट डेस्क। खाने पीने की बात आए और किसी गुजराती डिश का नाम ना आए ये तो हो ही नहीं सकता है। ऐसे में आपको भी यदी कोई गुजराती डिश पसंद है तो आप उसे जरूर बनाते होंगे और नहीं है तो आज हम आपकों बताने जा रहे है गुजराती डिश खांडवी के बारे में। जानते है इसकी रेसिपी। 

सामग्री

दो कटोरी बेसन
दो कप दही
3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
1/4 छोटी चम्मच हल्दी
1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
10 करी पत्ते
एक छोटी चम्मच राई
एक बड़ा चम्मच कच्चा नारियल कद्दूकस किया हुआ
स्वादानुसार नमक
चम्मच तेल

विधि

खांडवी बनाने के लिए आपकों सबसे पहले दही और बेसन को एकसाथ अच्छे से मिक्स करना है। इसके बाद बेसन में पानी, हल्दी, अदरक पेस्ट और नमक डालकर घोल बनाना है। इसके बाद एक कड़ाही में बेसन का घोल डालकर कड़छी से लगातार चलाना है। बेसन का घोल गाढ़ा होने पर इसे चिकनी थाली पर समान रूप से फैलाएं। इसके बाद घोल ठंडा हो कर जम जाएगा। जमी हुई परत को चाकू से चौड़ी पट्टियों में काट लें और पट्टियों को गोल फोल्ड करके रोल तैयार कर लें। अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें। इसमें राई, करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर भूनें और आंच बंद कर दें। इस तड़के को खांडवी पर डालें और सर्व करें।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.