Recipe Tips: ऐसे बनाए घर पर मीठे पुए, खाने में लगेंगे लाजवाब

Samachar Jagat | Monday, 17 Oct 2022 10:43:03 AM
Recipe Tips: Sweet Puya made at home like this, it will be wonderful to eat

इंटरनेट डेस्क। भारत में अलग-अलग राज्यों में किसी ना किसी दिन त्योहार चलते रहते है। अब त्योहार है तो खाने में स्वादिष्ठ पकवान तो बनाने ही पड़ते है तो आज हम आपकों बताने जा रहे है मीठे पुए की रेसीपी।

क्या चाहिए
गेहुं का आटा
सौंफ
इलायची पाउडर
बेकिंग पाउडर
पका हुआ केला
शक्कर या गुड़
पानी
घी

बनाने की विधी
इसे बनाने के लिए एक बर्तन में कटे हुए केले और चीनी पाउडर लें और अच्छे से मिलाए। मिलाने के बाद शक्कर में गेहूं का आटा, सौंफ, इलायची पाउडर डालें। अब पानी डालें और अच्छी तरह मिला लें। इसी के साथ घोल में बेकिंग सोड़ा मिलाएं। घोल तैयार हो जाने के बाद कड़ाही में घी गरम करें। फिर गरम घी में चम्मच भर के घोल क डालें आप के पुवे बनकर तैयार है।

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.