Recipe: साधारण चाय तो पी होगी आपने ,अब ट्राई करे गुलाब की चाय

Samachar Jagat | Thursday, 07 Jul 2022 05:00:01 PM
Recipe: You must have drunk ordinary tea, now try rose tea

मौनसून शुरू हो गया है और हम सभी लोग दिन में काफी बार चाय पीने का मन होता होगा और आपने साधरण चाय चाय तो बहुत बार पी होगी पर आज हम आपको बताने जा रहे है कि गुलाब की चाय कैसे बनाए। 
सामग्री 

  • 1.5 कप पानी
  • 1 इंच अदरक कद्दूकस किया हुआ
  • 1 इंच दालचीनी स्टिक
  • 2-3 लौंग
  • 5-6 गुलाब की पंखुड़ियां
  • 3 बड़े चम्मच चायपत्ती
  • 2 बड़े चम्मच स्वीटनर 
  • 3-4 इलायची
  • 2 कप दूध
  • 5-6 तुलसी के पत्ते

कैसे बनाएं गुलाब  चाय

  1.  एक बर्तन को गैस पर चढ़ाए और पहले पानी गर्म करें। 
  2. इसमें अदरक, दालचीनी, इलायची, और गुलाब की पत्तियां डासें। 
  3.  इसमें चाय पत्ति और चीनी डालें। 
  4. मसाला  पकने के बाद इसमें दूध डालें और  तुलसी पत्ते डाल कर उबाल ले। 
  5. चाय को कुछ देर उबालें और गुलाब वाली चाय तैयार है। 
  6. इसको छान कर गरम -गरम सर्व करे। 
     


 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.