- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। व्यक्ति को दांत में दर्द होना आम बात हो गई है। दांतों की सही प्रकार से देखभाल ना कर पाने या पोषण में कमी की वजह से व्यक्ति के सामने ये समस्या आती है। दांत दर्द असहनीय होता है। इस दौरान व्यक्ति के कुछ ठंडा या गर्म खाने पर झनझनाहट और दर्द होने लगता है।
आज आपको कुछ ऐसे बेहतरीन नुस्खें बताने जा रहे हैं, जिन्हें आजमाने से व्यक्ति को असहनीय दांत दर्द से आराम मिल जाएगा। दांत के दर्द को दूर करने में लहसुन मददगार साबित होता है।
प्रति दिन सुबह लहसुन की एक कलीचबाने से दांत के दर्द से राहत मिलती है। लौंग भी दांतों के दर्द से निजात दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। लौंग के तेल को दर्द वाले स्थानों पर लगाने से राहत मिलती है। विटामिन-सी से भरपूर नींबू भी दांतों के दर्द में बेहद असरदार साबित होता है।