- SHARE
-
उज्जैन | मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट वर्ष में केवल नाग पंचमी पर्व के मौके पर 24 घंटे के लिए खुलते हैं। अनोखे इस मंदिर के पट खुलने के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर मंदिर के विशाल परिसर में स्थित नागचंद्रेश्वर का यह मंदिर श्रावण मास में वर्ष में एक बार नागपंचमी के अवसर पर खुलता है। श्री महाकालेश्वर मंदिर के शीर्ष शिखर पर स्थित श्री नागचन्द्रेश्वर मंदिर के पट कल रात्रि को खुलने के बाद विधि विधान से भगवान का पूजन किया गया और उसके बाद आज दोपहर तक हजारों दर्शनार्थियों ने दर्शन किए।
आज नागपंचमी पर्व के पूर्व कल रात 12 बजे पट खुलने के पश्चात श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाडे के महंत विनीत गिरी एवं मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ द्बारा प्रथम पूजन एवं अभिषेक किया गया। श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान की प्रतिमा के पूजन के पश्चात वहीं गर्भगृह स्थित शिवलिग का भी पूजन किया और उसके उपरांत दर्शनार्थियों के लिए दर्शन प्रारंभ हो गए। रात्रि से ही हजारों की संख्या में दर्शनाथीã भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन किए। दर्शनार्थियों ने जिला एवं पुलिस प्रशासन द्बारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि अधिक भीड़ होने के बाद भी उन्हें दर्शन करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है।