Travel Tips: जैसलमेर जाए तो इन जायकों के टेस्ट के बिना अधूरी रहेगी आपकी यात्रा

Samachar Jagat | Saturday, 21 Jan 2023 12:38:58 PM
Travel Tips: If you go to Jaisalmer, your journey will be incomplete without the test of these flavors

 इंटरनेट डेस्क। आप इस मौसम में घूमने जा रहे है और आपकों अगर राजस्थान में जैसलमेर जिसे गोल्डेन सिटी भी कहा जाता है वहां जाने का मौका मिले तो जरूर जाना चाहिए। वहां आपकों देखने के लिए रेगिस्तान और उसके साथ साथ पुरानी हवेलिया, किले मिलेंगे लेकिन आपकों वहां के जायके का भी आनंद लेना चाहिए। 

मखानिया लस्सी
आप यहां पहुंचने के बाद घूमने के लिए निकल चुके है तो आपकों रास्तें में यहां पर मखनिया लस्सी मिलेगी जो आपकों जरूर ट्राय करनी चाहिए। दही से बनने वाली इस लस्सी का जायका आपकों जरूर पसंद आएगा। इसमें सूखी चेरी, काजू, किशमिश और बादाम जैसे ड्रायफ्रूट्स डाले जाते हैं। 

केर सांगरी
इसके अलावा आप जैसलमेर की केर सांगरी का स्वाद भी ले। ये यहां की सबसे फेमस डिश में से एक है। वैसे ये आपको लगभग राजस्थान के हर एक शहर में खाने को मिल जाएगा। लेकिन जैसलमेर में इसका जायका अलग ही होता है। ऐसे में इसे आप एक बार जरूर ट्राय करें।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.