Travel Tips: करना चाहते आप भी इस किले से समुद्र का दीदार तो पहुंच जाए यहा पर

Samachar Jagat | Saturday, 27 May 2023 01:01:27 PM
Travel Tips: If you want to see the sea from this fort, then reach here

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने का शौक रखते है और आप भी चाहते है की समुद्र किनारों की सैर करे और वहां के ऐतिहासिक फोर्ट को देखे तो आज आपको ले चल रहे है। ऐसी ही जगहों पर जहां आप इन चीजों को देखकर खुश हो जाएंगे। साथ ही आप भी परिवार के साथ जाने का प्लान बना लेंगे।

दीव फोर्ट
गुजरात स्थित दीव फोर्ट की सैर आपकी यात्रा को यादगा बना देगी। जानकारी के अनुसार ये किला अरब सागर के बीच मौजूद है। लेकिन इस किले की एक खिड़की समुद्र के खूबसूरत नज़ारे देखने के लिए काफी मशहूर है। बताया जाता है की ये किला पुर्तगाली शैली से बनाया गया है जो देखने में काफी शानदार है। 

कैसे पहुंचे
गुजरात जाने के लिए आपको किसी भी बड़े रेलवे स्टेशन से ट्रेन मिल जाएगी। इसके अलावा आप चाहे तो बस से भी यहां की यात्रा कर सकते है। यहां आपका ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं होने वाला है। 

pc- trawell.in, speakingaloud.in



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.