Travel Tips: जाना है हिल स्टेशन पर घूमने तो फिर जरूर जाए आप भी इन जगहों पर

Samachar Jagat | Tuesday, 16 May 2023 04:10:38 PM
Travel Tips: If you want to visit the hill station, then you must also visit these places

इंटरनेट डेस्क। गर्मियां की छुट्टियां की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ हर घर में घूमने जाने का प्लान भी शुरू हो चुका होगा। ऐसे में आपके घर में भी अगर घूमने का प्लान बन चुका है या बना रहे है तो फिर आपको इस बार की यात्रा इन हिल स्टेशन की करनी चाहिए जहां जाकर आप खुश हो जाएंगे।

अल्मोड़ा
आप इस बार घूमने के लिए अल्मोड़ा जा सकते है। वैसे अधिकतर सैलानी गर्मी की छुट्टियों में यहां आते है। यह जगह इतनी सुंदर है की आपके मन में बस जाएगी। वैसे आप चाहे तो यहा दोस्तों परिवार के लोगों के साथ भी आ सकते है। यहां आपको कई एडवेंचर एक्टिविटीज करने का मौका मिलेगा।

दार्जिलिंग 
इसके साथ ही आपका मन और कही जाने का है तो फिर आप इस यात्रा में घूमने के लिहाज से दार्जिलिंग को चुन सकते है। यहां के लिए आपकों देश के किसी भी बड़े स्टेशन से ट्रेन मिल जाएगी। यहां आप हरे-भरे चाय के बागान देख सकते है साथ ही अच्छा समय गुजार सकते है। यहां आकर आपको शांति मिलेगी। वैसे इन वेकेशन में यहां हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते है। 

pc- abp news, holidayrider.com, ghumodunia.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.