इंटरनेट डेस्क। मौसम सर्दियों का है छुट्टिया लगभग खत्म हो चुकी है और मौसम भी अब करवट लेने वाला है। अब मौसम में धीरे धीरे बदलाव होगा और गर्मी आने लगेगी। ऐसे में आपने अगर घूमने का प्लान नहीं बनाया है तो आपकों बना लेना चाहिए और चले जाना चाहिए घूमने के लिए।

नाग टिब्बा, उत्तराखंड
आप इस मौसम में घूमने के लिए नाग टिब्बा जा सकते है। ये मसूरी के पास गढ़वाल क्षेत्र में हिमालय की एक ऊंची चोटी है। यहां आप पहाड़ों के मनोरम नजारे देख सकते है। वैसे आप यहां वीकेंड में भी घूमने के लिए जा सकते है। यह जगह कैम्पिंग के लिए परफेक्ट है।

तीर्थन घाटी, हिमाचल प्रदेश
इसके अलावा आप तीथर्न घाटी भी जा सकते है। यहां जाकर आपकों मजा ही आ जाने वाला है। यहां की हरीभरी घाटिया आपकों कॉफी पसंद आने वाली है। तीर्थन घाटी हिमाचल प्रदेश के सबसे सुंदर क्षेत्रों में से एक है। ये शहर, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से घिरा हुआ है, जहां आपकों बहुत कुछ देखने को मिलेगा।