Travel Tips: सर्दी के मौसम में घूमने के लिए शानदार जगह है माउंट आबू, आज ही बना लें घूमने का प्लान 

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Nov 2023 12:28:31 PM
Travel Tips: Mount Abu is a great place to visit in winter season, make a plan to visit today itself

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कई ऐसे पयर्टक स्थल हैं, जहां पर आप सर्दी के मौसम में घूमने का मजा ले सकते हैं। इन्हीं में माउंट आबू भी एक है, जो राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन भी है। यहां पर प्रति दिन हजारों की संख्या में पर्टयक घूमने आ रहे हैं।

अगर आपका सर्दी के मौसम में कही पर घूमने का प्लान है तो यहां पर जा सकते हैं। सर्दी का मौसम शुरू होते ही यहां पर नक्की झील से लेकर सनसेट पॉइंट तक सभी जगह बड़ी संख्या में पर्यटकों का जमावड़ा लग गया है। यहां पर गुजराती सैलानी सहित देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक जाते हैं। यहां पर नक्की झील, गुरु शिखर, कुमार वाडा और सनसेट पॉइंट सहित बहुत से पयर्टक स्थल हैं।

सर्दी के मौसम में यहां राजस्थान की सबसे ऊंचे हिल स्टेशन माउंट आबू में अभी होटल भी खचाखच भरे हुए है। आपको आज ही अपने पार्टनर के साथ यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा। 

PC: news18, tripadvisor



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.