Travel Tips: केवल 45,900 रुपए में करें 8 दिनों तक राजस्थान की सैर, आईआरसीटीसी का टूर पैकेज 3 जनवरी से हो रहा है शुरू

Hanuman | Wednesday, 01 Jan 2025 12:48:52 PM
Travel Tips: Visit Rajasthan for 8 days for only Rs 45,900, IRCTC tour package is starting from January 3

इंटरनेट डेस्क। साल 2025 का आगाज हो चुका है। लोगों ने नए साल पर घूमने की तैयारी भी कर दी है। अगर आपका नए साल के मौके पर राजस्थान घूमने का प्लान है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि आईआरसीटीसी नए साल के अवसर पर राजस्थान भ्रमण के लिए शानदार टूर पैकेज पेश किया है।

अगर आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहते हैं तो आज ही अपना टिकट बुक करवा लें। आईआरसीटीसी ने अब RANGILA RAJASTHAN नाम का कुल 7 रातों और 8 दिनों तक शानदार टूर पैकेज पेश किया है। इसकी शुरुआत 3 जनवरी, 2025 को लखनऊ से हो रही है।

आईआरसीटीसी के पैकेज के तहत आपको अजमेर / बीकानेर / जयपुर / जैसलमेर / जोधपुर / पुष्कर घूमने का मौका मिलेगा। टूर के दौरान आईआरसीटीसी की ओर से  खाने पीने और ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था भी की जाएगी। इस पैकैज के तहत आप केवल 45,900 रुपए में ही अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपको तीन लोगों के गु्रप में अपना टिकट बुक करवाना होगा। अकेले यात्रा करने पर 63,000 रुपए का शुल्क देना होगा। 

PC: holidayrider
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.