Travel Tips: भूटान के इन खूबसूरत पर्यटक स्थलों की करें सैर, आईआरसीटीसी ने पेश किया सस्ता टूर पैकेज

Samachar Jagat | Saturday, 21 Sep 2024 09:23:55 AM
Travel Tips:  Visit these beautiful tourist places of Bhutan, IRCTC introduced cheap tour package

इंटरनेट डेस्क। अगर आपका अगले महीने में विदेश यात्रा करने का प्लान है ये खबर आपके लिए बहुत ही उपयोगी है। आईआरसीटीसी ने अब विदेश यात्रा के लिए बहुत ही शानदार टूर पैकेज पेश किया है। अब भूटान की यात्रा के लिए पैकेज पेश किया गया है।

ये देश सुंदर वादियां और नदियों के कारण प्रसिद्ध है। यहां पर आपको कई प्राचीन बौद्ध मंदिर भी देखने को मिलेंगे, जो कि अपनी वास्तुकला के लिए विश्व प्रसिद्ध है। आईआरसीटीसी की ओर से अब PUJA SPECIAL BHUTAN AIR PACKAGE EX KOLKATA नाम का कुल 5 रातों और 6 दिनों के लिए टूर पैकेज पेश किया गया है। इसके तहत आपको भूटान में पारो, पुनाखा और थिम्पू आदि स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा। ये फ्लाइट टूर पैकेज 23 अक्तूबर, 2024 को कोलकाता से हो रहा है। 

टूर पैकेज में पर्यटकों को कई शानदार सुविधाएं भी मिलेंगी
आईआरसीटीसी के इस इस टूर पैकेज में पर्यटकों को कई शानदार सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके तहत खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल आदि सभी चीजों की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी। 

61,900 रुपए में ही कर सकते हैं यात्रा
आपको पास भूटान ये यात्रा केवल 61,900 रुपए में ही करने का मौका होगा। हालांकि इस के लिए आपको तीन लोगों के  ग्रुप में अपना टिकट बुक करवाना हेागा। अकेले सफर करने पर आपको 82,300 रुपए का शुल्क देना होगा। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 65,300 रुपए किराया आपको देना होगा। आपको आज ही इस यात्रा के लिए अपना टिकट बुक करवा लेना चाहिए। ये यात्रा आपके लिए यादगार साबित होगी। 

PC: herzindagi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.