Travel Tips: केवल एक लाख रुपए में करें इन दो खूबसूरत देशों की सैर, आईआरसीटीसी ने पेश किया है टूर पैकेज

Samachar Jagat | Friday, 20 Sep 2024 08:59:29 AM
Travel Tips: Visit these two beautiful countries in just one lakh rupees, IRCTC has introduced a tour package

PC:  navbharattimes

इंटरनेट डेस्क। आईआरसीटीसी ने अब दक्षिण पूर्व एशिया के दो खूबसूरत देश सिंगापुर और मलेशिया में घूमने के लिए एक बहुत शानदार टूर पैकेज पेश किया है। इस पैकेज के तहत आपको इन दोनों देशों में कई खूबसूरत जगहों का दीदार करने का मौका मिलेगा। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और स्वादिष्ट भोजन आपको बहुत ही पसंद आएगा। आईआरसीटीसी ने अब SIZZLING SINGAPORE WITH MAGICAL MALAYSIA EX-KOLKATA नाम का कुल 5 रातों और 6 दिनों का टूर पैकेज पेश किया है। 

PC:  navbharattimes

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 22 अक्तूबर, 2024 को कोलकाता से होगी। आपको इसके माध्यम से फ्लाइट यात्रा करने का मौका मिलेेगा। आप ये यात्रा केवल 1,01,700 रुपए में ही कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको तीन लोगों के गु्रप में अपना टिकट बुक करवाना होगा।

PC: indianexpress

अकेले सफर करने पर आपको 1,20,700 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 1,01,700 रुपए आपको देने होंगे। आप इस टूर पैकेज की पूरी जानकारी हासिल कर आज ही अपना टिकट बुक करवा लें। ये यात्रा आपके लिए यादगार साबित होगी।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.