Travel Tips: होली की छुट्टियों में आप भी जा सकते है इन जगहों पर, स्पेशल तरीके से मनाई जाती है होली

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Feb 2023 02:53:51 PM
Travel Tips: You can also visit these places during Holi holidays, Holi is celebrated in a special way

इंटरनेट डेस्क। आप भी होली के त्योहार पर अगर बाहर जाने की सोच रहे है तो यह बहुत ही अच्छा मौका है, इसका कारण यह है की होली से पूर्व रविवार है और सोमवार की छुट्टी लेने के बाद दो दिन होली की छुट्टी आपकों मिल जाएगी। ऐसे में आप चार दिन आराम से दूसरी जगह जाकर होली का आनंद ले सकते है। ऐसे में बताते है की आप कहा होली का आनंद ले सकते है।

गोवा
आप इस बार होली का आनंद दोगुना करने के लिए गोवा जा सकते है आप यहां घूमतों सकते ही है साथ ही होली का त्योहार भी मना सकते है। गोवा में होली आयोजन को शिग्मो के नाम से जाना जाता है। इस दिन लोग रंग खेलते हैं और बसंत का स्वागत करते हैं। इस उत्सव को राज्य भर में परेड के माध्यम सेलिब्रेट किया जाता है। परेड में पारंपरिक लोक नृत्य और पौराणिक दृश्यों को दर्शाया जाता है। 

पंजाब की होली 
इसके अलावा आप पंजाब का भी रूख कर सकते है आपकों इस बहाने पंजाब घूमने को मिल जाएगा और आप वहां की होली का आनंद भी ले पाएंगे। यहां होली को पर ’होला मोहल्ला’ भी खास है। बताया जाता है की योद्धाओं के लिए होली का जश्न होता है, जिसमें सिख योद्धाओं की बहादुरी को श्रद्धांजलि देने के लिए कई कार्यक्रम किए जाते है। 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.