- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगर आपका इसी महीने केरल भ्रमण का प्लान है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी ने अब केरल में कोचीन / मुन्नार / थेक्कडी / कुमारकोम में भ्रमण के लिए शानदार टूर प्लान पेश किया है।
आईआरसीटीसी के 5 रातों और 6 दिनों के टूर पैकेज के तहत आपकी यात्रा 21 जनवरी, 2025 को कोलकाता से शुरू होगी। इस पैकेज के नाम KERALA-GODS OWN COUNTRY रखा गया है। इस इस पैकेज के अंतर्गत आपकी यात्रा फ्लाइट से होगी। आईआरसीटीसी की ओर से इस टूर पैकेज के तहत ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी दिया जाएगा। वहीं कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।
आप इस यात्रा को अकेल 66,200 रुप में कर सकते हैं। वहीं दो लोगों के साथ 53,310 रुपए और तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 51,650 रुपए किराया आपको देना होगा। आपको आज ही इस यात्रा के लिए अपना टिकट बुक करवा लेना चाहिए।
PC: thekkady
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें