Vastu Tips : घर में चाहते है शांति का माहौल तो करीये ये उपाय

Samachar Jagat | Tuesday, 07 Jun 2022 03:43:24 PM
Vastu Tips :  If you want an atmosphere of peace in the house, then do these measures

अगर आप अपने  घर में होने वाली लड़ाइयों से बहुत परेशान  है और चाहते है कि  ये सब रुक जाए तो हम के लिए लेकर आए है   कुछ बेस्ट वास्तु टिप्स जिससे आप के घर में होने वाली लड़ाईया रुक जाएगी ।  
तो आइये देखते है बेस्ट टिप्स 
आमने-सामने न रखें देवी-देवता की मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी देवी देवताओं की मूर्ति आमने सामने नहीं रखनी चाहिए। इससे आपके घर में लड़ाईया बढ़ जायगी।  अगर आपके घर में देवी-देवता की मूर्ति आमने-सामने राखी है तो उसको अभी सही कर दे।  

घर में जलाएं पंचमुखी दीपक 
 मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने पंचमुखी दीपक जलाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। इससे आपके घर में लड़ाईया कम हो जाएगी।

 

जूते चप्पल सही दिशा में रखें 
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कभी भी जूते-चप्पल इधर-उधर नहीं फैंकने चाहिए। इससे आपके घर में नेगेटिव वाइब्स आती है और लड़ाईया ज्यादा होती है।  

केसर का उपाय करें 
यदि आपके घर में ज्यादा लड़ाई-झगड़े चल रहे हैं तो आप केसर का उपाय भी कर सकते हैं। पूजा करने के बाद आप घर को केसर का टिका लगाए।  केसर गुस्से को शांत करता है। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.