- SHARE
-
हम में से किसी को भी अपने घर में नेगेटिव वाइब्स नहीं चाहिए क्यों की इससे हमारे घर में परेशानी और लड़ाईया हो सकती है। तो आइए जानते है की कौन -कौन को नहीं करे।
रात में न इस्तेमाल करें सुगंधित इत्र
शास्त्रों के अनुसार रात में इत्र का इस्तमाल नहीं करना चाहिए। तेज सुगंधित चीजों से नेगेटिव एनर्जी घर में बढ़ती है। इसलिए कभी भी रात में इत्र, परफ्यूम जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
घर, कार्यस्थल और दुकान में न हो अंधेरा
हम को कभी भी घर, कार्यस्थल और दुकान में अंधेरा नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि इन जगहों में अंधेरा होने से नकरात्मक एनर्जी का संचार बढ़ता है।
गंदगी न रखें
कभी भी अपने घर में कार्यस्थल और दुकान में गंदगी नहीं रखनी चाहिए। क्यों की मान्यता है कि इससे भी घर में नेगेटिव एनर्जी का आगमन होता है।