भारत और चीन के बीच अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में 13वें दौर की वार्ता होगी, 'डिसएंगेजमेंट' कैसे होगा इसपर बनेगी सहमति? आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने भारत-चीन सीमा पर गतिरोध को लेकर कहा

Samachar Jagat | Saturday, 02 Oct 2021 01:26:03 PM
13th round of talks will be held between India and China in the second week of October, will be agreed on how 'disengagement' will happen? Army Chief MM Naravane said about the standoff on the India-China border

इंटरनेट डेस्क। महात्मा गांधी जयंती के मौके पर आज शनिवार को भारतीय थल सेना प्रमुख एमएम नरवणे केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख पहुंचे। यहां उन्होंने लेह में दुनिया का सबसे बड़ा और ऊंचा खादी से बना भारतीय ध्वज तिरंगे का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए लेह लद्दाख में चल रहे भारत और चीन की सेना के बीच टकराव को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीनों में स्थिति काफी सामान्य रही है।

 

पिछले 6 महीनों में स्थिति काफी सामान्य रही है। हमें उम्मीद है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में 13वें दौर की वार्ता होगी और हम इस बात पर आम सहमति पर पहुंचेंगे कि 'डिसएंगेजमेंट' कैसे होगा: भारत-चीन सीमा पर चल रहे गतिरोध की स्थिति पर सेना प्रमुख एमएम नरवणे, लेह, लद्दाख pic.twitter.com/m15B0Mnl8z

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2021

थल सेनाध्यक्ष नरवणे ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में 13वें दौर की वार्ता होगी और हम इस बात पर आम सहमति पर पहुंचेंगे कि 'डिसएंगेजमेंट' कैसे होगा। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने भारत-चीन सीमा पर चल रहे गतिरोध की स्थिति पर कहा कि चीन ने हमारे पूर्वी कमान तक पूरे पूर्वी लद्दाख और उत्तरी मोर्चे पर काफ़ी संख्या में तैनाती की है। निश्चित रूप से अग्रिम क्षेत्रों में उनकी तैनाती में वृद्धि हुई है जो हमारे लिए चिंता का विषय बना हुआ है। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.