इंदौर जिले में 436 उम्मीदवारों ने लिये नाम वापस

Samachar Jagat | Friday, 24 Dec 2021 11:00:00 AM
436 candidates withdraw their names in Indore district

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत गुरूवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 436 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल सिन्हा ने बताया कि जिले में अब पंच, सरपंच, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्यों के लिये 2914 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। चुनाव मैदान में शेष उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। आगामी 6 जनवरी को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्यों के लिये 21 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिये, अब 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य के लिये 51, सरपंच पद के लिये 308 और पंच पद के लिये 56 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं।

इस प्रकार जिले में अब जनपद पंचायत सदस्य के लिये 237, सरपंच पद के लिये 834 और पंच पद के लिये 1813 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। श्री सिन्हा ने बताया कि अंतिम रूप से अब जनपद पंचायत इंदौर में सदस्य पद के लिये 58, डॉ. अम्बेडकर नगर महू में 46, सांवेर में 76 तथा देपालपुर में 57 उम्मीदवार शेष है। इसी तरह सरपंच पद के लिये इंदौर जनपद में 197, डॉ. अम्बेडकर नगर महू में 189, सांवेर में 203 तथा जनपद पंचायत देपालपुर में 245 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.