केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में कोरोना संक्रमण के 53 नये केस सामने आये, बीते 24 घंटे में दो रोगियों की कोरोना से मौत, सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची इतनी ?

Samachar Jagat | Saturday, 23 Oct 2021 01:11:31 PM
53 new cases of corona infection were reported in the Union Territory of Puducherry, two patients died of corona in the last 24 hours, the number of active patients reached this much?

इंटरनेट डेस्क। केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है। पुदुचेरी में आज शनिवार को कोरोना संक्रमण के मामलों मे बहुत कमी आ गई है। पुदुचेरी में कोरोना संक्रमण अब पूरी तरह नियंत्रण में है। पुदुचेरी में बीते 24 घंटे में आज शनिवार को 53 नए रोगी मिले हैं। वहीं इस अवधि में करीब 48 लोगों को रिकवर किया गया है। पुदुचेरी में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या पुदुचेरी में चार सौ से ज्यादा है। 

 

COVID19 | Puducherry reports 53 new cases, 2 deaths and 48 recoveries; Active cases 457. Recovery rate at 98.19% pic.twitter.com/GkLur4ui6p

— ANI (@ANI) October 23, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी पुदुचेरी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक पुदुचेरी में मरने वालों की संख्या 1855  हो गई है। पुदुचेरी में अब तक 125362  लोगों को रिकवर किया जा चुका है। पुदुचेरी में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब कुल 457 हो गई है। 

पुदुचेरी में कोरोना संक्रमण रिकवरी रेट 98.19% तक पहुंच गई है। सर्वाधिक 30 रोगी पुदुचेरी जिले में मिले हैं। 15 रोगी करैकल जिले में सामने आये हैं। वहीं यनम जिले में एक रोग व माहे जिले में कोरोना के सात रोगी मिले हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.