एमपी के भिंड में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, सीएम शिवराज सिंह ने जताया शोक, मृतकों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा

Samachar Jagat | Friday, 01 Oct 2021 12:15:23 PM
7 people died in road accident in MP's Bhind, CM Shivraj Singh expressed grief, announced compensation of Rs 4-4 lakh to the dead

इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड जिले के गोहद हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में 7 अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शोकाकुल परिवारों को यह आघात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। सीएमओ से जारी शोक संदेश में उन्होंने कहा कि मृतकों को सरकार की ओर से यथासंभव मुआवजा दिया जाएगा। 

 

दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजन को 4-4 लाख व घायल व्यक्तियों को 50-50 हजार रु की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की, साथ ही अधिकारियों को दुर्घटना की जांच के आदेश दिए: मध्य प्रदेश CMO https://t.co/buKwCyHe6V

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजन को 4-4 लाख व घायल व्यक्तियों को 50-50 हजार रु की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की, साथ ही अधिकारियों को दुर्घटना की जांच के आदेश दिए। 

गौरतलब है कि एमपीके भिंड जिले में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस दुर्घटना में कुछ लोग घायल भी हुए थे। सीएम ने घायलों के लिए भी मुआवजा की घोषणा की है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.