जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के बालाकोट में सर्च आपरेशन के दौरान मिला जिंदा मोर्टार का गोला बरामद, आतंकी गतिविधियां बढ़ी

Samachar Jagat | Wednesday, 06 Oct 2021 04:54:38 PM
A live mortar shell found during the search operation in Balakot of Poonch district of Jammu and Kashmir was recovered, terrorist activities increased

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। वहीं सुरक्षाबलों की ओर से भी आतंकी गतिविधियों को पूरी तरह खत्म करने के लिए लगातार एनकाउंटर किये जा रहे हैं। कश्मीर में आज शनिवार को सर्च आपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को पूंछ जिले के बालाकोट से जिंदा मोर्टार का गोला बरामद किया गया है। भारतीय सेना ने बताया कि पुंछ जिले के बालाकोट इलाके में मिले एक बिना फटे मोर्टार के गोले को नष्ट कर दिया।

 

Jammu and Kashmir: Indian Army today destroyed an unexploded mortar shell which was found in Balakote area of Poonch district.

“The operation was undertaken swiftly by the bomb disposal team, ensuring no loss of life & property or any collateral damage," said an official pic.twitter.com/wK4RtXwPp5

— ANI (@ANI) October 6, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, जम्मूू-कश्मीर के पूंछ जिले के बालाकोट में भारतीय सेना को सर्च आपरेशन के दौरान जंगल से जिंदा मोर्टार का गोला मिला है। सुरक्षाबलों ने इस जब्त कर लिया। सेना ने बताया कि इसे नष्ट कर दिया गया है। 

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दल द्वारा अभियान तेजी से चलाया गया, जिससे जान-माल का कोई नुकसान या कोई अन्य नुकसान नहीं हुआ।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.