वैशाली आत्महत्या मामले में डाटा रिकवरी के बाद होगी कार्रवाई : Home Minister

Samachar Jagat | Thursday, 20 Oct 2022 11:38:18 AM
Action will be taken after data recovery in Vaishali suicide case: Home Minister

भोपाल : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर की आत्महत्या के मामले में आरोपियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से डाटा मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि वैशाली सुसाइड केस में कल शाम आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। उनसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए गए हैं। सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डाटा रिकवर किया जा रहा है। पूरी जानकारी इस डाटा से ली जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने रविवार को इंदौर स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। परिजन ने उन्हें कमरे में फांसी पर लटका हुआ पाया। पुलिस को वैशाली के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसके आधार पर दो लोगों उद्योगपति राहुल मलवानी और उसकी पत्नी दिशा मलवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.