इंडिगो विमान के इंजन में आग लगने की घटना की विस्तृत जांच के बाद कार्रवाई होगी : DGCA

Samachar Jagat | Saturday, 29 Oct 2022 11:07:06 AM
Action will be taken after detailed investigation into Indigo aircraft engine fire incident: DGCA

नई दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शनिवार को कहा कि वह दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो के एक विमान के इंजन में आग लगने की घटना की एक विस्तृत जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि दिल्ली से शुक्रवार रात बेंगलुरू की उड़ान भरने की तैयारी कर रहे इंडिगो के एक विमान के एक इंजन में आग लग गई। बेंगलुरु जाने वाला ए320 विमान, बाद में पाîकग बे में लौट आया और उसमें सवार 184 लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया।

डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने 'पीटीआई-भाषा’ से कहा, ''हमारी प्राथमिकता घटना की विस्तारपूर्वक जांच करने और इंजन में आग लगने की वजहों का पता लगाने की है। खुशकिस्मती यह रही कि आग को तुरंत बुझा दिया गया और विमान अब खड़ा कर दिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि जिस इंजन में आग लगी वह आईएईवी2500 था। इसे आईएई इंटरनेशनल एरो इंजन्स एजी ने बनाया था। उन्होंने कहा, ''नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) यह पता लगाने के लिए विस्तारपूर्वक जांच करेगा कि क्या पहले भी इन इंजनों से जुड़ी ऐसी कोई घटना हुई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।’’

डीजीसीए के एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रही उड़ान 6ई-2131 के दूसरे इंजन की फ़ेल चेतावनी के बाद उड़ान नहीं भरी गयी थी। इसके बाद एक तेज आवाज सुनी गयी। शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुई इस घटना के तुरंत बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि डीजीसीए के संबंधित अधिकारियों को ''मामले की जांच करने तथा जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने’’ का निर्देश दिया गया है। इंडिगो ने शनिवार सुबह एक बयान जारी करके कहा कि विमान में उड़ान भरने के समय एक तकनीकी खामी आयी जिसके तुरंत बाद पायलट ने विमान को उड़ान भरने से रोक दिया और विमान सुरक्षित तौर पर पाîकग बे में लौट आया।

उसने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं तथा एक वैकल्पिक विमान का इंतजाम किया गया जिसने शुक्रवार देर रात 12 बजकर 16 मिनट पर उड़ान भरी। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में हवाई अड्डे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहे विमान के एक इंजन में आग लगते और चिगारी निकलते देखी गयी। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.