जज़्बा : चेन्नई में भारी बारिश और बाढ़ के बीच महिला पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने जोश और जज्बा दिखाते हुए बेहोश व्यक्ति को तुरंत कंघों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जिम्मेदारी और जज्बे ने बचा ली व्यक्ति की जान

Samachar Jagat | Thursday, 11 Nov 2021 05:50:00 PM
Amidst heavy rains and floods in Chennai, the lady police inspector Rajeshwari, showing enthusiasm and passion, immediately lifted the unconscious person on the shoulders and took him to the hospital, responsibility and passion saved the life of the person.

इंटरनेट डेस्क। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई सहित राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। राजधानी चेन्नई में भारी बारिश और तूफान के कारण भारी पानी तो जमा हुआ ही है साथ ही कई पेड़ भी टूटकर सड़कों पर गिर गए हैं। आज जब चेन्नई में बारिश रूकी तो चेन्नई पुलिस के अधिकारियों ने पेड़ को हटाने की मुहीम शुरू की जिसमें आज एक महिला पुलिस अधिकारी का जज्बा देखा गया। दरअसल सड़क पर गिरे बड़े से पेड़ को हटाने के बाद वहां एक व्यक्ति बेहोश हालत में मिला जिसके बाद चेन्नई पुलिस की महिला इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने तुरंत जिम्मेदारी और फर्ज दिखाते हुए उस व्यक्ति को अपने कंधों पर उठाकर तुरंत लेकर दौड़ पड़ी। राजेश्वरी चेन्नई के टीपी छत्रम पुलिस स्टेशन में बतौर इंस्पेक्टर के पद पर हैं। 

इसके बाद उनके पीछे-पीछे अन्य पुलिसकर्मी व अधिकारी दौड़े और व्यक्ति को तुरंत गाड़ी में लिटाकर अस्पताल पहुंचाया। महिला पुलिस अधिकारी के जज्बे के आगे मौत का भी हार का सामना करना पड़ा। आखिरकार अस्पताल में सही समय पर पहुंचाने के कारण व्यक्ति की जान बच गई और ऐसा हो पाया सिर्फ और सिर्फ चेन्नई पुलिस की महिला इंस्पेक्टर राजेश्वरी के जोश और जज्बे के कारण। 

चेन्नई पुलिस ने इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद महिला इंस्पेक्टर राजेश्वरी की तारीफ की है। साथ ही उन्हें राज्य व देश की सेवा हमेशा इसी तरह से करते रहने का वादा भी किया है। राजेश्वरी ने कहा कि ये मेरा फर्ज था। मेरी तत्परता से एक व्यक्ति की जान बच गई। और मैं सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रही थी। ये मेरा कर्तव्य और इंसानियत के नाते फर्ज दोनों था। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.