Kudhni Assembly उप चुनाव के लिए 11 बजे तक करीब 24 प्रतिशत मतदान

Samachar Jagat | Monday, 05 Dec 2022 12:36:26 PM
Around 24 percent polling till 11 am for Kudhni assembly by-election

मुजफ्फरपुर : बिहार के कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया और पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है । बुजुर्ग और महिलाओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों के बाहर लगी हुई है । मतदान शाम छह बजे तक चलेगा ।

इस उप चुनाव में कुल 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 320 मतदान केंद्रों पर तीन लाख 11 हजार 728 वोटर इवीएम बटन दबाकर करेंगे । यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केदार प्रसाद गुप्ता और महागठबंधन से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के बीच है लेकिन विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से नीलाभ कुमार और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) से मो. गुलाम मुर्तजा मुकाबले को बहुकोणीय बनाने का प्रयास कर रहे हैं । 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.