कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर Ashok Gehlot ने फिर से अमित शाह पर साधा निशाना, अब बोल दी है ये बात

Hanuman | Saturday, 19 Jul 2025 08:22:04 AM
Ashok Gehlot again targeted Amit Shah over Kanhaiyalal murder case, now he has said this

जयपुर। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर आगमन से पहले कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला उठाया था। इस संबंध में जयपुर में अमित शाह ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी। इसको लेकर अब अशोक गहलोत ने अमित शाह और भाजपा पर निशाना साधा है।

अशोक गहलोत ने इस संबंध में शुक्रवार को एक्स के माध्यम से कहा कि वही तो इनकी फितरत है, बीजेपी में और कांग्रेस में यही फर्क है। अगर उनकी जगह कांग्रेस का गृह मंत्री होता तो वो अपनी ड्यूटी समझता कि भई जनता के प्रति मेरी ड्यूटी है। अगर विपक्ष में कोई आवाज उठी है, पूर्व मुख्यमंत्री के वक्त में यह घटना हुई थी और तीन साल हो गए हैं। 

घटना तीन साल के बाद में एनआईए और वो तो अमित शाह जी को तो जवाब देना ही चाहिए था।  गृह मंत्री हैं, गृह मंत्री के अंडर में आती है एनआईए वो उसका जवाब नहीं देते तीन साल हो गए, कोई बयान नहीं हो रहे हैं, कोई आपका एनआईए के कोर्ट का कोई जज हमेशा छुट्टी पर रहते हैं या खाली रहती है जगह, खाली जगह रहती है बयान हो नहीं पा रहे हैं, सजा हुई नहीं है और ये जो मारने वाले थे ये बीजेपी संबंधित थे। 

कांग्रेस को बदनाम करने के लिए चुनाव में कैंपेन किया
अशोक गहलोत ने इस संबंध में आगे कहा कि मेरा आरोप इनके ऊपर ये है जानबूझकर कांग्रेस को बदनाम करने के लिए तो आपने चुनाव में कैंपेन कर दिया। पांच लाख बनाम पचास लाख, झूठा कैंपेन किया, पचास लाख तो इनको मिले थे, कन्हैयालाल के परिवार को मिले थे और झूठा बदनाम हमें किया, अब आप चुप हैं क्योंकि दोनों जो मुलजिम थे दोनों का संबंध बीजेपी से था।   आपको कल कहना चाहिए था कि इसमें तफ्तीश हो रही है या कहीं, न कहीं कमी रही है या नहीं रही है या अब एक्शन करेंगे कोई यदि लापरवाह रहा है कहीं लापरवाही हुई है तो हम कार्रवाई करेंगे कुछ तो कहते अमित शाह जी।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.