Ashok Gehlot ने भजनलाल से कर दी है इन अभियानों को फिर से शुरू करने की मांग, सीएम के गृह जिले में बोल दी ये बात

Hanuman | Monday, 23 Jun 2025 08:37:15 AM
Ashok Gehlot has asked Bhajanlal to restart these campaigns, he said this in CM's home district

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब सीएम भजनलाल शर्मा के गृह जिले में सरकार को लेकर बड़ी बात कही है। पूर्व सीएम ने भरतपुर रेलवे स्टेशन पर मीडिया बात करते हुए प्रशासन गांवों के संग, शहरों के संग अभियान को फिर से शुरू करने की मांग की है। 

अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने एक्स माध्यम से सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर कहा कि भरतपुर वाले ज्यादा जानते हैं, भरतपुर के लोगों को अहसास हुआ होगा कि हमारे अपने घर का जो सदस्य है वो मुख्यमंत्री बन गया, इससे बड़े गर्व की बात क्या होगी। मैं समझता हूं कि मैं तो उनको शुभकामनाएं दूंगा कि भाई आप अच्छा काम करके दिखाओ, पूरे प्रदेश में नाम हो भरतपुर का।

पूर्व सीएम गहलोत ने प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराने के सवाल पर कहा कि  अभी तो कानून व्यवस्था की आप जानते हो क्या स्थिति बन रही है, बच्चियों के रेप हो रहे हैं, किडनैपिंग हो रही है, हत्याएं हो रही हैं, क्या नहीं हो रहा है? 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चिन्ता होनी चाहिए इन बातों की। जनता उम्मीद करती है उनसे की वो ध्यान दें। उनकी प्रायरिटी बदलनी चाहिए। मुख्यमंत्री को मैं कहना चाहूंगा, आप काम खूब करो जमकर पर कामों की जो प्रायरिटी है वो बदल दो जरा, कानून व्यवस्था की स्थिति है, बिजली की स्थिति खराब चल रही है पूरे प्रदेश के अंदर।. बिजली कटौती हो रही है पूरे प्रदेश के अंदर।

पानी की समस्या बहुत भंयकर रही, बरसात आ गई अब तो पर जो स्थिति मूलभूत समस्याएं लोगों की हैं उन पर ध्यान देना चाहिए।  पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस दौरान कहा कि प्रशासन गांवों के संग, शहरों के संग अभियान चल रहे थे, लोगों के काम होते थे, वो अभियान इनको शुरू करने चाहिए वापस। जिससे जो पेंडिग काम हैं, सरकार बदल गई, पट्टे नहीं मिल पाए कई लोगों को, गांव में कई समस्याएं, तो मुख्यमंत्री को चाहिए वो उन अभियानों को फिर से शुरू करें। 

PC: swarajyamag
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.