Ashok Gehlot ने अब सरकार से कर डाली है ये मांग, कहा-मैं भी सिविल एविएशन मंत्री...

Hanuman | Saturday, 21 Jun 2025 03:42:26 PM
Ashok Gehlot has now made this demand from the government, said- I am also the Civil Aviation Minister...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे के बाद लगातार उड़ान रद्द या विमानों में तकनीकी खराबी की खबरों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अशोक गहलोत ने इस संबंध में सरकार से एक मांग भी कर डाली है। अशोक गहलोत ने आज इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे के बाद लगातार उड़ान रद्द या विमानों में तकनीकी खराबी की खबरें अचानक से बढ़ गई हैं। सिविल एविएशन से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट के अनुसार हवाई यातायात संचालन एवं सुरक्षा से जुड़ी हुई एटीसी में 25% डीजीसीए में 53%, बीसीएएस में 35% एवं एएआई में 17% पद रिक्त हैं। यह बेहद गंभीर एवं लोगों की जान से जुड़ा हुआ विषय है। इस पर केन्द्र सरकार को अविलंब जरूरी कदम उठाने चाहिए।

इस हादसे के बाद पायलटों में भी एक फियर साइकोसिस बना है जिसके कारण अब वो अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। मीडिया में इस बीच बोइंग जैसी विमान कंपनियों द्वारा विमान निर्माण एवं रखरखाव में लापरवाही की रिपोर्ट भी सामने आई हैं। 

मैं भी सिविल एविएशन मंत्री रहा हूं। पायलटों, विमान कंपनियों एवं हवाई यातायात संचालन एवं सुरक्षा से जुड़ी हुई संस्थाओं के बीच विश्वास बढ़ाने एवं इनका तालमेल बेहतर करने के लिए सरकार को इन सभी के प्रतिनिधियों से संवाद कर उनकी चिंताओं को दूर करना चाहिए। तभी आम लोगों का हवाई सफर पर विश्वास बना रहेगा।

PC:arthparkash 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.