- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। अब उन्होंने एमसपी को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। अशोक गहलोत ने एक्स क माध्यम से कहा कि जुमला बन गई ‘मोदी की गारंटी’?
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में पेज संख्या 20 पर वादा किया था कि राजस्थान में सरकार आने पर ज्वार एवं बाजरा की खरीद एमएसपी पर की जाएगी, परन्तु विधानसभा में एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया है कि राजस्थान सरकार बाजरे की एमएसपी पर खरीद नहीं करेगी।
भाजपा सरकार किसानों को 12,000 रुपए प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि देने, गेहूं की खरीद 2700 रु प्रति क्विंटल पर करने जैसे वादों से पहले ही मुकर चुकी है। इसी कड़ी में अब किसानों के साथ धोखाधड़ी करते हुए बाजरे की एमएसपी पर खरीद के झूठ का पर्दाफाश हुआ है।
विधानसभा चुनाव से पहले हर भाषण में प्रधानमंत्री एवं पूरी भाजपा ‘मोदी की गारंटी’ बोलते थे पर अब ये गारंटी केवल जुमला साबित हो रही है, क्योंकि न ये सरकार हमारी योजनाओं को चालू रख पा रही है और न ही अपने वादे पूरे कर पा रही है।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें