Assam Corona Report : असम में कोरोना संक्रमण के कारण 7 मरीजों की मौत, कामरूप जिले में सबसे ज्यादा 130 नये रोगी, असम में कोरोना रिकवरी रेट इतने फीसदी तक पहुंची ?

Samachar Jagat | Thursday, 11 Nov 2021 10:42:13 PM
Assam Corona Report: 7 patients died due to corona infection in Assam, maximum 130 new patients in Kamrup district, corona recovery rate reached so much in Assam?

इंटरनेट डेस्क। असम में भी कोरोना संक्रमण में प्रतिदिन मिलने वाले मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में असम में आज गुरुवार को कोरोना वायरस के 251 नए मामले मिले हैं। वहीं इस अवधि में संक्रमण के कारण 7 रोगी की मौत हो गई है। असम में कोरोना के सक्रिय मामले दो हजार के करीब हैं। असम में बीते 24 घंटे में 262 मरीजों को रिकवर किया गया है। असम में कोरोना रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है। 

एनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी असम स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक असम में मरने वालों की संख्या 6,042 हो गई है। असम में अब तक 6,04,009 लोगों को कोरोना वायरस से रिकवर किया गया है। वहीं असम में बीते 24 घंटे में 39898 कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं।

असम में कोरोना के एक्टिव केस की कुल संख्या 1,914 है। असम में कोरोना वायरस से अब तक कुल 6,13,312 लोग संक्रमित हो चुके हैं। असम में सर्वाधिक केस कामरूप जिले से निकलकर सामने आये हैं। कामरूप जिले में 130 कोरोना रोगी मिले हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.