Maharashtra में अकोला की तरफ बढ़ी 'भारत जोड़ो यात्रा’

Samachar Jagat | Wednesday, 16 Nov 2022 10:09:25 AM
'Bharat Jodo Yatra' moves towards Akola in Maharashtra

वाशिम :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो’ यात्रा बुधवार को अपने महाराष्ट्र चरण के 10वें दिन वाशिम जिले से एक बार फिर शुरू हुई। जम्भरून फाटा से सुबह छह बजे आरंभ हुई यह पदयात्रा शाम को मेड़शी गांव पहुंचेगी और रात में अकोला जिले के पातुर में ठहरेगी। सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई 'भारत जोड़ो’ यात्रा का यह 70वां दिन है।

राहुल ने मंगलवार को दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रोज संविधान पर हमला करती रहती है, क्योंकि वह यह स्वीकार नहीं करना चाहती कि दलितों, आदिवासियों और गरीबों को अधिकार मिलने चाहिए।  कांग्रेस  के पूर्व अध्यक्ष ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और 2016 में नोटबंदी लागू करने के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि इन दोनों ही कदमों का इस्तेमाल छोटे और मध्यम व्यापारियों, दुकानदारों और किसानों को ''खत्म करने के लिए हथियार’’ के रूप में किया गया था।

राहुल ने हिदुत्व विचारक वी डी सावरकर की भी आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि वह ब्रिटिश हुकूमत के लिए 'काम करते थे’ और उससे पेंशन लेते थे।  कांग्रेस की व्यापक जनसंपर्क पहल 'भारत जोड़ो यात्रा’ सात नवंबर को तेलंगाना से महाराष्ट्र में दाखिल हुई थी। राज्य में यह पदयात्रा अब तक नांदेड़, हिगोली और वाशिम जिलों से गुजर चुकी है। यह यात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करने से पहले महाराष्ट्र के अकोला और बुलढाणा जिलों से भी गुजरेगी। महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) में क ांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी क ांग्रेस पार्टी (राकांपा) और उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना गुट के नेताओं ने भी इस यात्रा में हिस्सा लिया है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.