Bhopal : लखीमपुर खीरी, छत्तीसगढ़ के जसपुर के बाद अब भोपाल में दुर्गा विसर्जन के दौरान लोगों को कुचलते हुए निकल गई कार, हादसे में हेड कांस्टेबल भी घायल

Samachar Jagat | Sunday, 17 Oct 2021 01:14:50 PM
Bhopal : Lakhimpur Kheri, after Jaspur in Chhattisgarh, now the car went out crushing people during Durga immersion in Bhopal, head constable also injured in the accident

इंटरनेट डेस्क। यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों को कार से रौंदने वाले घटनाक्रम के बाद देश में अब तक ठीक इसी तरह के दो घटनाक्रम और हो चुके हैं। पहला मामला छत्तीसगढ़ के जसपुर में आया था जहां कई लोगों को एक कार ने जानबूझकर कुचल दिया था वहीं कल देर रात मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां दुर्गा विसर्जन के दौरान एक कार वाले ने जानबूझकर लोगों को कुचल दिया। घटना में दो लोग घायल हो गए हैं। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

 

#WATCH Two people were injured after a car rammed into people during Durga idol immersion procession in Bhopal's Bajaria police station area yesterday. Police said the car driver will be nabbed.#MadhyaPradesh pic.twitter.com/rEOBSbrkGW

— ANI (@ANI) October 17, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, भोपाल में दुर्गा विसर्जन के दौरान जुलूस निकल रहा था। तभी एक तेज रफ्तार कार लोगों की भीड़ के बीच घुसी और लोगों को कुचलते हुए निकल गई। हादसे में एक हेड कांस्टेबल सहित चार लोग घायल हुए हैं। हादसा शनिवार देर रात बजरिया पुलिस थाना इलाके में भोपाल रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ बताया गया है। 

बजरिया पुलिस ने बताया है कि घटना शनिवार रात 11 बजे के आसपास की है। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं हेड कांस्टेबल के पैर पर गाड़ी चढ़ाई गई जिससे पैर में चोट आई है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.