Bihar: चुनावों से पहले जुबानी जंग, तेजस्वी ने कहा जो कहूंगा करके दिखाऊंगा, उम्र कच्ची हैं पर जुबान पक्की हैं

Shivkishore | Monday, 03 Mar 2025 03:32:17 PM
Bihar: War of words before elections, Tejashwi said whatever I say I will do it, I am young but my tongue is strong

इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनावों में अभी 8 महीनों का समय बाकी हैं, लेकिन जुबानी जंग अभी से शुरू हो चुकी है। इसका कारण यह भी हैं कि मुख्मंत्री नीतीश कुमार 75 साल के हो चुके हैं। 1 मार्च को उनका जन्मदिन मनाया गया। सीएम के समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन्मदिन के मौके पर भी सियासत से नहीं चूके। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने नीतीश कुमार की उम्र को मुद्दा बनाकर उछाल दिया है। पहले से नीतीश कुमार के विरोधी उन्हें बुजुर्ग और बीमार बता चुके हैं। तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि मैं 75 का नहीं बल्कि 36 का हूं, अभी लंबी राजनीति करना है। तेजस्वी यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना बयान सार्वजनिक किया। उन्होंने कहा कि मैं ???????? साल का हूँ, ???????? साल का नही। जुमलेबाजी नहीं करता। 

तेजस्वी ने कहा मुझे लंबी राजनीति करनी है, जो कहूंगा वो करके दिखाऊंगा। अभी तक जो कहा है वो किया है। भले ही तेजस्वी की उम्र कच्ची है पर जुबान पक्की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीति में लंबे समय तक टिकने के लिए जुबान पक्का रखना पड़ता है। तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। 

pc- etv bharat



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.